राजिम कुंभ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन, यहाँ से करें आवेदन
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन आगामी 06 फरवरी 2026 को राजिम कुंभ (कल्प) नवीन मेला स्थल, चौबेबांधा में किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 200 जोड़ों का विवाह संपन्न कराने की योजना बनाई जा रही हैं।
जिन माता-पिता को अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों का सामूहिक विवाह कराना है, वे संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों तथा परियोजना कार्यालय में 31 जनवरी 2026 को सायं 05:30 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। योजना के तहत कन्या को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत जारी राशन कार्डधारी परिवार का होना अनिवार्य है। साथ ही बीपीएल के अतिरिक्त अन्य कार्डधारी भी पात्र होंगे।

विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ
कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। आयु सत्यापन के लिए वर-वधु की शैक्षणिक अंकसूची या उम्र से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कन्या एवं उसके परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना आवश्यक है। विवाह के लिए वर-वधु के माता-पिता की सहमति भी अनिवार्य है। विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना अंतर्गत वधु को 35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 7 हजार रुपये की श्रृंगार सामग्री तथा 8 हजार रुपये विवाह आयोजन मंडप आदि मदों में व्यय किया जाएगा।
चेक का वितरण विवाह स्थल में ही शादी संपन्न होते ही दिया जाएगा। जिसके लिए वधु को अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लानी होगी। जिससे चेक तैयार करने एवं वितरण में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिव्यांग कन्या को समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग से भी अंशदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। अंतरजातीय विवाह के प्रकरणों में अतिरिक्त लाभ आदिम जाति विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। सम्बंधित विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र एवं निर्धन परिवारों को इसका लाभ प्राप्त कराने हेतु प्रोत्साहित करें।